×

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वाराणसी में IRCTC की फर्जी ID बनाकर बेच रहा था टिकट, टिकट दलाल गिरफ्तार

Varanasi News: वाराणसी में IRCTC की फर्जी ID बनाकर बेच रहा था टिकट, रेल टिकट दलाल गिरफ्तार

वाराणसी। ऑपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत सीआईबी वाराणसी और आरपीएफ वाराणसी सिटी की संयुक्त टीम द्वारा एक रेल टिकट दलाल की गिरफ्तारी के संबंध मे निरीक्षक सीआईबीअभय कुमार राय साथ स्टाफ एवं निरीक्षक/आरपीएफ वाराणसी सिटी अंजुलता द्विवेदी साथ स्टाफ*  की संयुक्त टीम द्वारा पहड़िया (सारनाथ) वाराणसी स्थित न्यू मोबाइल वर्ल्ड के संचालक किशन कुमार पटेल S/O स्वर्गीय मोतीलाल पटेल R/O सा०17/33,पहड़िया,थाना-सारनाथ जिला-वाराणसी को रेल टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

अपराध का तरीका- IRCTC की फर्जी व्यक्तिगत यूजर ID से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को आरक्षित ई टिकट पर 800-1000 रूपये दलाली लेकर बेचना। 

 कुल व्यक्तिगत ID -10: 

बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण - 
कुल 14 अदद  ई टिकट जिसकी कुल कीमत 22529/- रुपया है।

अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद -  01 अदद मॉनिटर, 01 अदद सीपीयू, 01 अदद माउस, 01 अदद प्रिन्टर, 01 कीबोर्ड, 01 अदद मोबाइल, साफ्टवेयर -02 अवैध सॉफ्टवेयर  NEXUS & GADAR प्राप्त हुआ।  

अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मुकदमा  पंजीकृत किया गया है। इस दौरान एसआई सुधीर राय, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, विनय स्वरूप निषाद, रमेश यादव उपस्थित रहे।

Share this story