×

राष्ट्र व्यापी स्वर्वेद संकल्प यात्रा पहुंची असम, मुख्यमंत्री हिमंता विश्वशर्मा ने सीखी विहंगम योग की साधना

राष्ट्र व्यापी स्वर्वेद संकल्प यात्रा पहुंची असम, मुख्यमंत्री हिमंता विश्वशर्मा ने सीखी विहंगम योग की साधना
विहंगम योग के लोक कल्याणकारी ध्यान-साधना की दीक्षा स्वयं महाराज श्री ने मुख्यमंत्री को दी और साधना का अभ्यास करने के पश्चात् मुख्यमंत्री विश्वशर्मा ने स्वर्वेद महामंदिर पहुँच कर महाराज श्री के पावन सान्निध्य में एक घंटे तक ध्यान साधना करने का  संकल्प भी लिया

चौबेपुर/वाराणसी। स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन सान्निध्य में 7 जुलाई से कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाने वाली राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा तमिलनाडु (कन्याकुमारी) सहित दाक्षिण भारत के विविध प्रान्तों के साथ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ओडिशा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम होते हुए आसाम राज्य में पहुँच चुकी है।

जहाँ उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान कर उनका स्वागत किया गया और आसाम के मुख्यमंत्री ने स्वयं महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त कर विहंगम योग की लोक कल्याणकारी ध्यान-साधना का भी अध्यास किया। 

विहंगम योग के लोक कल्याणकारी ध्यान-साधना की दीक्षा स्वयं महाराज श्री ने मुख्यमंत्री को दी और साधना का अभ्यास करने के पश्चात् मुख्यमंत्री विश्वशर्मा ने स्वर्वेद महामंदिर पहुँच कर महाराज श्री के पावन सान्निध्य में एक घंटे तक ध्यान साधना करने का  संकल्प भी लिया और कहा कि इतनी अद्भुत ध्यान-साधना का प्रचार-प्रसार तो जन-जन में होना चाहिए जिससे प्रत्येक मानव सुख-शांतिमय जीवन व्यतीत कर सके।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही समय निकालकर स्वर्वेद महान्दिर धाम का दर्शन करने आऊंगा और आपके पावन सान्निध्य में एक घंटे तक इस ध्यान-साधना का अभ्यास भी करूँगा। 

बताते चलें कि पिछले वर्ष 2023 में संत प्रवर श्री के पावन सान्निध्य में कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रथम राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा संचालित हुयी थी जिसमें कुल 25 राज्यों सहित 4 केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 28 हजार किलोमीटर सड़क यात्रा की गयी थी जो जुलाई से नवम्बर (लगभग साढ़े चार महीने) तक अनवरत संचालित रही थी।

विहंगम योग के लोक कल्याणकारी ध्यान-साधना की दीक्षा स्वयं महाराज श्री ने मुख्यमंत्री को दी और साधना का अभ्यास करने के पश्चात् मुख्यमंत्री विश्वशर्मा ने स्वर्वेद महामंदिर पहुँच कर महाराज श्री के पावन सान्निध्य में एक घंटे तक ध्यान साधना करने का  संकल्प भी लिया

उसी क्रम को उलट कर इस वर्ष कन्याकुमारी से काशीर तक संकल्प यात्रा संचालित है जो लगभग 11 राज्यों में संचालित हो चुकी है। अभी तक 20 हजार किलोमीटर की यात्रा सड़क मार्ग से संचालित हो चुकी है तथा अभी अन्य राज्यों में होते हुए यह यात्रा कश्मीर में विराम लेगी। 

आगामी 6-7 दिसम्बर को विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह पर आयोजित होने वाले 25 हजार कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में अधिक से अधिक लोग आ सकें और भारत की इस वैदिक संस्कृति के सम्पूर्ण भारत वासी साक्षी बन सकें इसी पावन उद्देश्य से पूज्य महाराज के पावन सान्निध्य में यह राष्ट्रव्यापी संकल्प यात्रा संचालित है जो इस समय असम राज्य तक पहुँच चुकी है ।

Share this story