प्रथम काशी आगमन पर अशुतोष सिन्हा का अल्पसंख्यक सभा द्वारा किया गया अभिनंदन

वाराणसी। समाजवादी पार्टी द्वारा स्नातक एमएलसी अशुतोष सिन्हा को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सचेतक बनाए जाने के उपरांत आज प्रथम काशी आगमन पर महानगर अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद हैदर गुड्डू के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने मौला हुआ दुपट्टा ओढ़ाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में अशुतोष सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मदरसा बोर्ड के शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से मुक्ति मिलने वाली है।
उन्होंने आगे बताया कि अल्पसंख्यक समाज को मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में जिस तरह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाजवादी पार्टी को पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत दिलाई मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास हैं कि इस बार के 2027 विधानसभा उत्तर प्रदेश के चुनाव में पूरा अल्पसंख्यक समाज समाजवादी पार्टी के लिए इस लोकसभा चुनाव के तर्ज पर काम करेगा और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और बेहतर कार्य करेगी। दूसरी तरफ हमारे महानगर अध्यक्ष हैदर गुड्डू जी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है क्योंकि इन्होंने अपनी पूरी टीम को लोकसभा चुनाव में लगाया था जिसका परिणाम यह था कि नरेंद्र मोदी 12:00 बजे दिन तक गठबंधन प्रत्याशी अजय राय से पीछे चल रहे थे मैं इन सभी लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
मोहम्मद हैदर गुड्डू ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओ से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जंगी पैमाने पर लग जाने का अहवान किया। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी प्रदेश सचिव अल्प० जावेद अंसारी महानगर महासचिव मो अजफर गुड्डू मास्टर साजिद खान चिंटू लतीफ अहमद लतीफ मोहसिन अंसारी सलीम अंसारी क़याम हुसैन विक्की शमीम अंसारी इरफ़ान ख़ान यूसा अब्बास आदिल जफर शमशीर आलम मंसूरी शहज़ादे खान तुफैल अंसारी वसीम अब्बास नूरूल ऐन अम्मार यासिर मोहम्मद शमी मोईन अह्सन मुमताज अंसारी एजाज अहमद अरशद अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।