वाराणसी में अर्वाचीन हॉस्पिटल का नवीन आधुनिकतम स्वरूप में शुभारंभ
वाराणसी। रविवार को अर्वाचीन हॉस्पिटल वाराणसी का शुभारंभ किया जाएगा, इस चिकित्सालय का नवीन आधुनिकतम स्वरूप में सम्पूर्ण सुपर स्पेशिलेस्टी एवं क्रिटिकल केअर की विशिष्ठ सेवाओं के साथ लोकपर्ण किया जाएगा। इस चिकित्सालय का उद्घाटन पूज्य स्वामी अड़गड़ानन्द जी महाराज के शिष्य नारद महाराज जी के कर कमलों द्वारा सांय 4 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. टी. एम. मोहपात्रा भूतपूर्व डाइरेक्टर आई.एम.एस. बीएचयू, डॉ. वी. पी. सिंह भूतपूर्व डाइरेक्टर आई.एम.एस. बीएचयू, डॉ. दिलीप दुबे डाइरेक्टर क्रिटिकल केअर मेदांता हॉस्पिटल, डॉ. पी. आर. सिन्हा भूतपूर्व कार्डियलोजिस्ट बीएचयू, डॉ. एच. एस. शुक्ला भूतपूर्व कैंसर सर्जन बीएचयू रहेंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुये चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ओ. पी. उपाध्याय ने बताया कि यह चिकित्सालय सुपरस्पेशिलेस्टी सेवाओ के साथ क्रिटिकल केअर में एडवांस सेवाये देने के लिए तैयार है ताकि गंभीर रोगियों की जान बचाई जा सके। इस क्रम में देश के अग्रिम चिकित्सालय मेदांता हॉस्पिटल की E- ICU सेवाओ से इस चिकित्सालय के ICU को जोड़ा गया है। ताकि गंभीर से गंभीर रोगियों की जान बचाने के हर संभव प्रयास किया जा सके।
चिकित्सालय के निदेशक डॉ. पीयूष रंजन सिंह ने बताया कि अर्वाचीन हॉस्पिटल को एक एडवांस क्रिटिकल केअर केंद्र बनाने का हर संभव प्रयास किया गया है एवं इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे ताकि वाराणसी की जनता को गंभीर रोगो एवं गंभीर अवस्थाओ मे चिकित्सा प्रदान करके उनके जीवन की रक्षा की जा सके। इन सुविधाओ की सुनिश्चित करने हेतु चिकित्सालय में समस्त प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सक को 24x7 सेवाओ के लिए चिकित्सालय के कैम्पस मे रखा गया है। ताकि रोगियो को तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त हो सके।डॉ. दिलीप दुबे डाइरेक्टर क्रिटिकल केअर मेदांता हॉस्पिटल ने ई-आई.सी.यू. सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया कि डिजिटल माध्यम से, मेदांता हॉस्पिटल की क्रिटिकल केअर टीम, अर्वाचीन हॉस्पिटल के आई.सी.यू. मे भर्ती रोगियो को 24x7 मॉनिटरिंग करेगी, तथा यहाँ की क्रिटिकल केअर टीम, आपसी सहयोग से रोगियो को गंभीर अवस्थाओ से निजात दिलाकर स्वस्थ्य लाभ प्रदान करेगी।
मेदांता हॉस्पिटल स्थित कमांड सेंटर में उपस्थित टीम 24x7 हर रोगी की मॉनिटरिंग डिजिटल माध्यम से रखती है। यहाँ पर स्थित समस्त क्रिटिकल केअर उपकरण की रीडिंग रियल टाइम कमांड सेंटर में चलती है तथा औडियो विडियो मधायम से रोगी को लगातार देखा या बात किया जा सकता है। चिकित्सालय के चेरमेन डॉ. आर. पी. सिंह ने वाराणसी की जनता से अपील की है कि भारी संख्या में पधारकर चिकित्सकीय लाभ प्राप्त करे। Cashless सुविधाओ को प्रदान करने हेतु इस चिकित्सालय का empanelment विभिन्न प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी इन्शुरेंस संस्थाओ से किया गया है। इस माध्यम से रोगियो का खर्च भी कम आता है तथा आधुनिकतम चिकित्सा सेवाये लोकल हॉस्पिटल में उपलब्ध हो जाती है।