×

वाराणसी में एशियन जज बनने पर अमित उपाध्याय का हुआ सम्मान

एशियन जज बनने पर अमित का हुआ जबरदस्त सम्मान

वाराणसी। एस वी कराटे क्लास के तत्त्वाधान में शिहान अमित उपाध्याय के भूटान में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैंपिनशिप के दौरान आयोजित एशियन जज काता और कुमिते की परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे वाराणसी के प्रमुख व्यवसायी प्रखर अग्रवाल द्वारा शिहान अमित उपाध्याय को शाल और माला पहना कर तथा सुमित शुक्ला एवं सोनल शुक्ला द्वारा मोमेंटो और माला पहना कर सम्मान किया गया।

 

 

इस अवसर पर जया मित्रा शालिनी उपाध्याय सेम्पई भारत सेम्पई अभ्युदय सेम्पई माही सेम्पई श्रुति सेंसेई ज्योति सेंसेई जागृति यादव उपस्थित थे। इएस वी कराटे क्लास के संरक्षक अनूप उपाध्याय ने इस अवसर पर वाराणसी और पूर्वांचल के कराटे खिलाड़ियो को शिन अमित उपाध्याय के एकेएफ  जज बनने पर लाभ मिलने की बात कही।

Share this story

×