अमित पाण्डेय बने यूपी हैंडबॉल संगठन के कार्यकारी सचिव, वाराणसी में हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी। पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमित पाण्डेय को उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संगठन का कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्य स्तर पर खेलों के विकास में उनके समर्पण और योगदान को देखते हुए की गई है। अमित पाण्डेय की इस उपलब्धि से न सिर्फ खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई, बल्कि वाराणसी के शैक्षणिक और खेल क्षेत्र में भी इसे गर्व की बात माना जा रहा है।
अमित पाण्डेय के वाराणसी आगमन पर खिलाड़ियों, अभिभावकों और उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्कूल परिसर से लेकर शहर के प्रमुख स्थानों तक स्वागत के लिए छात्रों और खेलप्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वागत समारोह के दौरान फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया गया और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इज़हार किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए अमित पाण्डेय ने कहा, यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे वाराणसी और यूपी के खेल प्रेमियों का है। मैं प्रयास करूंगा कि हैंडबॉल जैसे महत्वपूर्ण खेल को प्रदेश भर में नई पहचान मिले और युवाओं को इससे जोड़ने के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाए।
स्थानीय खेल संगठनों और शिक्षाविदों ने भी उनके इस नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में यूपी हैंडबॉल को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। वाराणसी के खेल क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे आने वाले समय में क्षेत्रीय खिलाड़ियों को नई दिशा मिलेगी।
रिपोर्ट - शिवम तिवारी