वाराणसी के तेलियाना में शीतला धाम पदयात्रा का अम्बरीष सिंह भोला ने किया उद्घाटन

वाराणसी। आदमपुर थानान्तर्गत तेलियाना मोहल्ले से अदलपुरा बड़ी शीतला धाम के लिए हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी सौकडो को भक्तो की टोली मां शीतला का दर्शन एवं आशीर्वाद लेने के लिए मध्य रात्रि को पदयात्रा निकाले।सावन की इस पावन महीने में बाबा भोलेनाथ की नगरी से ढोल नगाड़े और डी जे पर भक्ति गानों पर बच्चे, महिलाये एवं बुजुर्गों ने झूमते नाचते हुए अपने गंतव्य के लिए निकला गोल गड्डा तिराहे पर पहुंच कर मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला जी ने तिराहे पर शिव गड़ के रूप में विराजमान नन्दी माहाराज के प्रतिमा को फूल माला अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया,वही कुछ भक्तो का मांग है मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से है कि गोल गड्डा तिराहे का नाम बदलकर नन्दी तिराहा रखा जाये इस के नाम से काशी नगरी का एक और पहचान बड़ेगा।
पीली कोठी,हंसतिर्थ , विशेश्वरगंज, मैदागिन,चौक, गोदौलिया, गिरजाघर, रथयात्रा होते हुए मां शीतला के धाम के सुबह पहुंचे । पदयात्रा में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुशवाहा पार्षद (बीजेपी) , कन्हैया गुप्ता,राजू अग्रहरि, विजय पाण्डेय,आशिष सेठ, विरेन्द्र कुशवाहा, पप्पू , खुशी, शालिनी,निशा, सुनिता, रागनी,डिंपल,अनिता, आदि लोग शामिल थे।