×

अधिकारियों तक पहुंचेगा नदियों के जलस्तर का अलर्ट! रेलवे पुलों पर लगा वाटर लेवल मानीटरिंग सिस्टम

अधिकारियों तक पहुंचेगा नदियों के जलस्तर का अलर्ट! रेलवे पुलों पर लगा वाटर लेवल मानीटरिंग सिस्टम

महत्वपूर्ण पुलों पर जलस्तर मापने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गंगा समेत प्रमुख नदियों के 18 पुलों पर वाटर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम लगा दिए हैं। इससे नदी के जलस्तर की जानकारी आटोमेटेड एसएमएस के माध्यम से उस खंड के सहायक मंडल अभियंता और सेक्शन अभियंता रेल पथ को मिल रही है।

अगर कहीं नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचेगा तो एसएमएस के जरिए संबंधित अभियंता पुल व रेलवे ट्रैक को सुरक्षित बनाने का कार्य शुरू कर देंगे।

रेलवे की ओर से गंगा, गंडक, घाघरा, गोमती और छोटी गंडक नदियों पर बने पुलों पर वाटर लेवल मानीटरिंग सिस्टम लगवाए गए हैं। इसके जरिये संबंधित अधिकारी को आटोमेटिक एसएमएस के जरिये वाटर लेवल की जानकारी मिलती रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे ने विभिन्न रेलखंडों के 18 महत्वपूर्ण पुलों पर वाटर लेवल मानीटरिंग सिस्टम लगाया है। 

औड़िहार-वाराणसी खंड के बीच गोमती नदी पर बने पुल संख्या 111, सलेमपुर इंदारा के बीच घाघरा नदी पर, वाराणसी प्रयागराज के बीच गंगा समेत अन्य नदियों के ऊपर स्थित रेलवे पुलों पर सिस्टम लगाया गया है। जलस्तर की जानकारी पहले से मिलने से रेलवे को एहतियात बरतने और तैयारी का मौका मिल जाएगा।

Share this story