वाराणसी में उपमुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद सभी सेवाएं आमजन हेतु प्रारम्भ

वाराणसी। लंका सामने घाट स्थित गंगा विहार कॉलोनी में रामा चाइल्ड केयर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नें उद्धघाटन के बाद अपनी सभी सेवाओं को मरीजों हेतु सोमवार से सुचारू रूप से प्रारम्भ किया।
विगत दिन गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के कर कमलों से रामा चाइल्ड केयर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी व विधायक सौरभ श्रीवास्तव शहर के कई गणमान्य चिकित्सकगण व सम्मानितगण उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बनारस जैसे शहर को ऐसे चाइल्ड स्पेशलिस्ट और मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की जरूरत है। "रामा चाइल्ड केयर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल" एक अहम भूमिका निभाएगा और यह अस्पताल क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि गरीब मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए एवं उनका इलाज कम से कम खर्च में किया जाए, जिससे वे संतुष्ट होकर लौटें।
अस्पताल के निदेशक, शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश राय ने बताया कि यह हॉस्पिटल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है और विशेष रूप से शिशु एवं सभी विभाग (मल्टीस्पेशलिटी) उपचार सेवाओं के लिए समर्पित रहेगा। अस्पताल में नवीनतम व आधुनिक NICU, PICU, ICU, OT, इमरजेंसी मेडिकल व सभी बीमारियों के इलाज हेतु उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं।