×

वाराणसी में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एडवोकेसी मीटिंग व कार्यशाला का आयोजन

Varanasi
संवाददाता - अश्वनी सेठ

वाराणसी। दिनांक 28.02. 2025 को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत "सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक HIV Negative "At-risk Clients" विषय पर एडवोकेसी मीटिंग/कार्यशाला का आयोजन एस.एस.पी.जी. मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी के मीटिंग हाल में सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र, (SSK) विभाग द्वारा आयोजित किया गया।

Varanasi


इस कार्यक्रम का उद्घाटन एस.एस.पी.जी. मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी के मण्डलीय अपर निदेशक / प्रमुख अधीक्षक डा० S.P singh  द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में सह जिला क्षय रोग अधिकारी डा० अमीत सिंह उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता SSK प्रभारी / नोडल बा० मुकुन्द जी श्रीवास्तव जी ने किया। इस कार्यक्रम में डा० सुभाष सिंह पटेल,डा० नन्द किशोर,दिशा कलस्टर एवं अन्य विभाग समाज कल्याण,जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के प्रतिनिधि, एस०एस०पी० जी० हास्पिटल के अन्य विभाग के लोगों ने प्रतिभाग किया।


इस अवसर पर बी एच यू ए आर टी सेंटर ,बी एच यू सुरक्षा क्लीनिक, आई सी टी सी बी एच यू , जिला महिला चिकित्सालय के DSRC, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के ओ एस टी, आई सी टी सी, वनस्टाप सेन्टर, डाक्टर एवं समस्त TI कर्मचारी उपस्थित रहे।

Varanasi
इस कार्यक्रम को SSK टिम सदस्य संजयसिंह SSK LT मनीषा राय SSK counsellor बच्चालाल यादव counsellor राकेश कुमार SSK Manegar मनीष सोनकर STI counsellor विशाल कुमार शास्त्री SSK ORW किशन पाल SSK ORW

Share this story

×