×

अभिनेता मुकेश तिवारी, IPAF Director श्याम पांडेय, संजय मिश्रा, निर्देशक सुमीत मिश्रा वाराणसी में मणिकर्णिका फिल्म महोत्सव में लिया भाग

अभिनेता मुकेश तिवारी,​​​​​​​ IPAF Director श्याम पांडेय, संजय मिश्रा, निर्देशक सुमीत मिश्रा वाराणसी में मणिकर्णिका फिल्म महोत्सव में लिया भाग

 

Varanasi News: आई पैफ (IPAF) के द्वारा वाराणसी में आयोजित छठा सांस्कृतिक महोत्सव का उदघाटन फिल्म अभिनेता- मुकेश तिवारी, IPAF Director श्याम पांडेय, संजय मिश्रा, निर्देशक सुमीत मिश्रा, अजितसह के द्वारा 14 अक्टूबर 2023 को सायं 07 बजे नागरी नागरी मंडली ट्रस्ट में किया गया ।

संस्था के निर्देशक श्याम पाण्डेय ने IPAF इन्टरनेशनल परफार्मिंग आर्ट फेस्टिवल संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमारी संस्था विश्व स्तर पर कला संस्कृति के मिश्रण के साथ समाज और संस्कृति को संगठीत करने का कार्य कर रही है। हमारी संस्था वायु योग शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, दिव्यांग कलाकारो और उभरते कलाकारो को प्रोत्साहित करता है। आई पैफ (IPAF) समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देता है और उसका समर्थन करता है । इण्टरनेशनल परफार्मिंग आर्ट द्वारा कश्मीर से कन्या कुमारी और इम्फाल से अहमदाबाद तक सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन करती आ रही है।

तत्पश्चात् सांस्कृति महोत्सव की प्रथम प्रस्तुति प्रख्यात तबला वादक प्रोदयूत मुखर्जी की रही बांसुरी पर रूपक मुखर्जी के जुगल बन्दी की । दुसरी प्रस्तुती प्रसिद्ध यूवा वायलन वादक रोहित कुमार की रही। रोहित कुमार द्वारा राग - चारुकेशी, आलाप, बड़ा ख्याल, विलंबित एक ताल, मध्य तीन ताल, बंदिश, • द्रुत तीन ताल, गत, झाला, ठुमरी ( जब से पिया गये परदेश) - ताल, दादरा विभिन्न रागो से दर्शको का मन मोहा।

तीसरी प्रस्तुती नागपुर की प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना, प्रियंका अभियंकर दल द्वारा की गई।

सांस्कृतिक संध्या की अन्तिम प्रस्तुती काशी की गौरी कलां मण्डपम संस्था के दिव्या श्रीवास्तव एव दल द्वारा गीतगोविन्दम नृत्य नाटिका रही । 2- कार्यक्रम में रतिशंकर त्रिपाठी, सुमन पाठक, सुमीत मिश्रा, सुधीर कुमार पाण्डेय, सतीश जिंदल आदि उपस्थित रहे ।

संचालन सुरेश अकला एवं अतिथियों का स्वागत खुशी चौहान द्वारा किया गया।

Share this story