×

वाराणसी कोर्ट में अभियुक्ता सुनीता यादव ने किया आत्मसमर्पण

वाराणसी कोर्ट में अभियुक्ता सुनीता यादव ने किया आत्मसमर्पण

वाराणसी। न्यायालय विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाराणसी की अदालत ने परिवाद संख्या 82/2022, तारा देवी बनाम रमाशंकर व अन्य, अंतर्गत धारा 452, 354, 504 आईपीसी, थाना भेलूपुर, वाराणसी में दिनांक 28 जनवरी 2025 को अभियुक्ता सुनीता यादव द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

न्यायालय ने अभियुक्ता की ओर से प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की। अभियुक्ता की ओर से अधिवक्ता कुलदीप कुमार गुप्ता, हृदयानंद यादव, राज चौधरी,अश्वनी कुमार तिवारी एवं सहयोगी महिमा गुप्ता ने पक्ष रखा। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर गंभीरता से विचार किया एवं ₹25,000 के व्यक्तिगत बंधपत्र तथा समान धनराशि की दो प्रतिभूतियाँ प्रस्तुत करने की शर्त पर जमानत स्वीकार की।

आदेशानुसार, शर्तों की पूर्ति करने पर अभियुक्ता को जमानत पर रिहा किए जाने का निर्देश दिया गया।

Share this story

×