प्रतिबन्धित ड्रग्स के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बरामद ड्रग्स की किमत 250000 (लगभग) बताई जा रही है।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में नशाउन्मुलन एवं अवैध ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.08.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कपसेठी पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त समरजीत सिंह उर्फ मुकरी पुत्र स्व0 चन्द्रबली सिंह निवासी ग्राम सियरहा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा PHENSEDYL कफ सिरप 100ml से भरे 5 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किया गया।
जिसमें 1214 बोतल भरी हुई थी। उक्त गिरफ्तरी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0140/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त के पास से पांच अदद प्लास्टिक के बोरे में कुल 1214 शीशी अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरफ, कुल 121.4 किलोग्राम , अनुमानित कीमत लगभग 2,50,000/- रु0 (ढ़ाई लाख रुपये ) बताई जा रही है।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं 0140/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी ।
मु0अ0सं0 120/2012 धारा 302 भा0द0वि0 थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी।
मु0अ0सं0 54/2009 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कपसेठी, कमिश्नरेट वाराणसी आदि है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार - थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी ।
औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंह वाराणसी।
औषधि निरीक्षक संजय दत्त वाराणसी ।
उ0नि0 प्रकाश कुमार चौकी प्रभारी धवकलगंज, थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी।
उ0नि0 पवन कुमार थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी।
का0 विनोद कुशवाहा थाना कपसेठी, कमि0 वाराणसी लोग रहे।