×

ग्रीनग्लैक्सी जौनपुर और जॉर्डन ब्लू के बीच मुकाबला, अभ्यंश को मिला मैन ऑफ द मैच

ग्रीनग्लैक्सी जौनपुर और जॉर्डन ब्लू के बीच मुकाबला, अभ्यंश को मिला मैन ऑफ द मैच

वाराणसी। वाराणसी में चल रहे अंडर-16 DIVINE CUP क्रिकेट मैच में ग्रीनग्लैक्सी क्रिकेट अकैडमी जौनपुर और जॉर्डन ब्लू के बीच खेले गए मुक़ाबले में जॉर्डन ब्लू ने जीत हासिल की।

वाराणसी

टॉस जीतकर ग्रीनग्लैक्सी ने पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया और 33 ओवर बल्लेबाजी कर 137 रन बनाये। जिसमें शिवा यादव मात्र बल्लेबाज रहे जो 87 रन और अखिल 12 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए। जॉर्डन की ओर से गेदबाज़ी में अभ्यंश 5 विकेट, दिव्यांश 2 विकेट और रोशन, अभिषेक व आदर्श ने 1-1 विकेट लिया।

ग्रीनग्लैक्सी के 137 रनों का पीछा करने उतरी जॉर्डन टीम ने यह मुकाबला 22.4 ओवर में अपने नाम कर लिया। जिसमे रोशन 42, अनुज 14, प्रयांशु 14, नितिन 14 रन बना सके। जबकि गेदबाजी में अभिषेक व शिवा यादव ने 2-2 विकेट लिया। इस मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज अभ्यांश को मैन आफ़ द मैच दिया गया।

Share this story

×