×

वाराणसी में हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी में कार्यरत युवक ने फंदे से झूलकर दी जान, क्षेत्र में सनसनी

वाराणसी में हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी में कार्यरत युवक ने फंदे से झूलकर दी जान, क्षेत्र में सनसनी

वाराणसी। दीपावली की खुशियों के बीच वाराणसी से आत्महत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आदमपुर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक इलाके में 22 वर्षीय युवक ने रविवार शाम अपने मकान के प्रथम तल पर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार व पड़ोसियों में कोहराम मच गया।

मृत युवक की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है, जो कानपुर की एचएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) में कार्यरत था। दीपावली की छुट्टी पर वह 19 अक्टूबर 2025 को घर आया था।

रसोई से लौटकर देखा तो झूल रहा था भांजा

अजय की मौसी दुर्गा देवी ने बताया कि वह बगल के कमरे में खाना बना रहीं थीं। भोजन लेकर जब वह कमरे में पहुंचीं तो अजय चौकी पर खड़े होकर पंखे से रस्सी के सहारे फंदे पर झूल रहा था। यह दृश्य देखकर वह शोर मचाने लगीं। आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की तत्काल कार्रवाई

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विमल मिश्रा व चौकी प्रभारी अभय गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कबीरचौरा मर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने युवक का मोबाइल और लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया है।

परिवार की दास्तां और शक के सुर

परिजनों ने बताया कि अजय के माता-पिता की मौत वर्षों पूर्व हो चुकी है। परिजन ने यह भी जानकारी दी कि तीन दिन पहले किसी बात को लेकर उसने घर में हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे समझाया भी था।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि बीते दिनों अजय के लिए रिश्ता देखने लड़की वाले घर पहुंचे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इस बात को लेकर युवक तनाव में रहा हो और इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया हो। हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कमरे की बारीकी से जांच की और विभिन्न साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस आत्महत्या के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा के आधार पर करेगी।

Share this story