×

वाराणसी आदमपुर थाना अंतर्गत केक कटवाते हुए यूपी पुलिस के दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वाराणसी।

वाराणसी। आदमपुर पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक चंदन कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा चंदन कुछ युवकों के बीच जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में उप निरीक्षक चंदन कुमार एक युवक का हाथ पकड़ कर उसके जन्मदिन का केक कटवा रहे हैं। इस दौरान वह वर्दी पहने हुए थें।


 

वायरल वीडियो करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। एक युवक का जन्मदिन था। जिसमें आदमपुर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा चंदन कुमार भी नजर आ रहे हैं। युवकों के द्वारा सड़क छेंक कर केक की लाइन लगा कर जन्मदिन मनाया जा रहा है। अमूमन सड़क या सार्वजविक जगहों पर इस तरह से जन्मदिन मनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली कमिश्नरेट की पुलिस के एक दरोगा के द्वारा खुद ऐसे जन्मदिन का हिस्सा बनना चर्चा का विषय बन गया है। जन्मदिन में शामिल कुछ युवकों ने ही दरोगा की वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि इस विषय पर आदमपुर थाने की पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

Share this story