×

चौबेपुर क्षेत्र के बाबा अड़गड़ नाथ पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ

चौबेपुर क्षेत्र के बाबा अड़गड़ नाथ पूजा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के बाबा अड़गड़ नाथ पूजा समिति बहरामपुर के तत्वाधान में बाबा का श्रृंगार दो दिवसीय अखंड रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हुआ। बहरामपुर स्थित प्राचीन बाबा अड़़गड़ नाथ के मंदिर प्रांगण में सोलहवीं शताब्दी के महान काव्य गोस्वामी तुलसीदास कृति रामचरितमानस के अयोध्या कांड का संगीत में वाचन वेदव्यासों द्वारा किया गया । मंदिर को माला फूल विद्युत संयंत्रों से खूब सजाया गया था। कार्यक्रम की पूर्णाहुति 9 जून रविवार को होगी।

जिसमें गोधीली बेला में पांच अश्व पूजन एवं उनकी दौड़  ्विशाल भंडारा एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें पूर्वांचल के बिरहा गायको का जमावड़ा होगा। यह आयोजन विगत कई वर्षों से निरंतर चल रहा है। जिसमें पूर्वांचल भर से भक्तगण एवं श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ होती है। मुख्य रूप से पारस पहलवान संजय पांडे रामनारायण प्रधान धर्मेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this story