×

वाराणसी में सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न

वाराणसी

वाराणसी। जनपद में आज एक संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया जिसमें सहकारिता से देश की अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत किया जा सकता है और अभी तक सहकारिता का क्या योगदान रहा है और आगे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहकार भारती कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है इस पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अरुण सिंह द्वारा विचार व्यक्त किए गए।

और यह भी आवाहन किया गया कि समाज के जो भी लोग सहकारी समितिया बनाकर आर्थिक गतिविधियां करना चाहते हैं उन सभी लोगों से मैं यह कहना चाहता हूं कि आप सहकार भारती से जुड़े और आप सभी को प्रशिक्षण एवं पूरा मार्गदर्शन देने का काम सहकार भारती करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने के प्रथम आगमन पर काशी के सभी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार तरीके से भव्य स्वागत वअभिनंदन किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उपाध्यक्ष अजय राय मीनाक्षी राय महिला प्रमुख उत्तर प्रदेश विजय कुमार पांडे प्रदेश संगठन प्रमुख प्रदेश महामंत्री गोपाल जी विभाग संयोजक वाराणसी मंडल एसएन यादव दिनेश कसौधन सुजीत कुमार गौतम इत्यादि लोगों की मौजूदगी रही।

Share this story