×

वाराणसी शहर में अवैध आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चलवाने को लेकर कमिश्नर को दिया गया ज्ञापन

वाराणसी शहर में अवैध आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चलवाने को लेकर कमिश्नर को दिया गया ज्ञापन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश आटो रिक्शा थ्री-व्हीलर चालक यूनियन ईश्वर सिंह के नेतृत्व में वाराणसी शहर में अवैध आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चलवाने को लेकर सीपी को ज्ञापन दिया गया। उतर प्रदेश आटो रिक्शा थ्री व्हीलर यूनियन के पदाधिकारियों ने मीडियो से बात करते हुवे बताया कि जुबेर खान (बागी) नाम का व्यक्ति अपने आप को उत्तर प्रदेश चालक वेलफेयर सोसायटी का प्रदेश अध्यक्ष बताता है। जब कि जुबेर खान (बागी) खुद शहर में अवैध आटो रिक्शा व ई-रिक्शा वाहन चलवाता है।


पूरे वाराणसी शहर में कई प्रकार के फर्जी वेलफेयर एवं संस्था बनाकर जुबैर खान द्वारा खुद अवैध आटो रिक्शा को चलवाया जा रहा है। मुगलसराय से चौकाघाट तक विक्रम डिजल गाडियां धडल्ले से चल रही हैं। जब कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नारा है, स्वच्छ काशी सुंदर काशी, वही जुबैर खान द्वारा गोदौलिया चौराहे तक स्वच्छ काशी सुन्दर काशी का लोगों एवं जय जवान जय किसान एवं हर घर तिरंगा का लोगों लगाकर गिरजाघर पेट्रोल पम्प पर अवैध आटो स्टैण्ड का संचालन किया जा रहा है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से, श्याम सुन्दर यादव, मुमताज अहमद, दिनेश कुमार, जय सिंह, अख्तर अली, अशोक सिंह, अवधेश विश्वकर्मा, सुजीत गुप्ता, रोहित कुमार, किशुन यादव, उमाशंकर पाण्डेय (अधिवक्त), हरेन्द्र गिरी, अनिल कुमार इत्यादि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Share this story