वाराणसी में रेलवे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन में चढ रहे एक व्यक्ति फिसला पैर, जीआरपी पुलिस के जवान ने दौड़ लगाकर बचाई जान

वाराणसी। दिनांक-27-10-24 को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुल राज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के द्वारा आगामी दिवाली, छठपूजा एवं कुम्भ मेला त्यौहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मो व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में हे0का0 अमृत लाल पीएनओ न0-052380213 प्लेटफार्म नं0-1 पर चेकिंग व्यक्ति वस्तु करते हुए थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी की तरफ जा रहे थे, कि ट्रेन नं0- 11061 एलटीटी जयनगर के एस-05 बोगी में चढ रहे एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह दरवाजे के रेलिंग के सहारे प्लेटफार्म नं0-1 पर घसीटते हुए आगे जाने लगा।
जिस पर उपरोक्त हे0का0 द्वारा दौड़ लगाकर ट्रेन के नीचे जाने से उपरोक्त व्यक्ति को बचा लिया गया और ट्रेन रुकवा कर उपरोक्त व्यक्ति जो वाराणसी से मुजफ्फरपुर बिहार को जा रहा था जिसका आरक्षण कोच सं0 एस-5 में था जिसका नाम प्रदीप कुमार की जान की रक्षा किया गया। इस कृत्य को देख रहे अन्य यात्रियों तथा उपरोक्त व्यक्ति प्रदीप कुमार द्वारा जीआरपी पुलिस के जवान हे0का0 अमृत लाल तथा जीआरपी पुलिस वाराणसी की भूरि-भूरि प्रसंशा किया गया।