फर्जी विडियो ट्वीट करने एवं दुकानदारों की रोजी रोटी को लेकर, जिलाधिकारी को सौपा गया पत्रक

जौनपुर। ऑटो थ्री व्हीलर ऑटो चालक यूनियन का जिलाध्यक्ष है। जिसकी पंजीयन संख्या 10365 है। विद्वान राय पुत्र प्रज्वल सिंह आये दिन ऑटो ड्राइवर से जबरन पैसा मांगता है, जब ड्राइवर कहते है हम पैसा नहीं देंगे, उसके बाद आटो ड्राइवर का विडियो बनाने लगता है, और बोलता है कि यह स्टैंड नहीं है, हम तुम लोग का विडियो वायरल करेंगे , जिससे कि तुम लोग परेशान होंगे, और हम तुम्हे कमाने खाने भी नहीं देंगे, वही पीड़ित का कहना है कि, प्रज्वल सिंह बार, बार कहता है, जौनपुर पुलिस प्रशासन के खिलाफ , तुम लोग का रोज विडियो वायरल करेंगे। पुलिस प्रशासन तुम लोगों को आटो खड़ा नहीं होने देगा। तुम लोग खाए बगैर मरने लगोगे। वही प्रज्वल सिंह का कहना है कि, तुम लोग एक मामूली आटो ड्राइवर हो, अपने गाड़ी का लोन कहाँ से भरोगे, और कहाँ से अपने बच्चों को खाना खिलाओगे, और कहाँ से बच्चों का दूध लाओगे, तुम लोग एक-एक पैसे के मोहताज हो जाओगे।
वही पीड़ित का कहना है ली, पड़ाव पर दुकानदारों की रोजी रोटी चली गयी, वे लोग दवा इलाज कहा से करेंगे।लगभग महीने भर से, हमारे ड्राइवरों का यह हाल हो गया है कि, हम लोग का आटो न चलने से, पैसेंजरों लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही पीड़ित का आरोप है कि, जौनपुर में कहीं पड़ाव पार्किंग है ही नही, नो पार्किंग का भी कहीं बोर्ड नहीं लगा है, इसलिए उस मौका मिल मिल जाता है, फर्जी विडियो बनाने का, पीड़ित का आरोप है कि, विडियो वायरल करने से प्रशासन उनके आटो को कही पर भी आटो खड़ा नहीं करने दे रहा है।