×

वाराणसी लोहता में कबीर चौरा अस्पताल द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वाराणसी लोहता में कबीर चौरा अस्पताल द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

वाराणसी। दिनाँक 25-11-2024 को एस.एस.पी.जी. वाराणसी के सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र विभाग द्वारा मीना बाजार लोहता वाराणसी में मिनी स्वास्थ शिविर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्‌घाटन सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र डॉ० मुकुन्द श्रीवास्तव द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन क्षेत्रीय पार्षद  ने किया।


इस शिविर में , HIV/VDRL / HbsAg / HCV/ TB के बारे मे परामर्शदाता द्वारा जानकारी दी गई। और कार्यक्रम में मरीजों का स्वास्थ परीक्षण किया गया एवम् दवा बाटी गई।

सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र से SSM राकेश कुमार, LT संजय सिंह, परामर्शदाता मनीषा राय एवं बच्चालाल, SSORW किशन पाल विशाल कुमार शास्त्री एवम् STI से परामर्शदाता मनीष सोनकर उपस्थित होकर आपने कार्य को सुचारु रूप से किया।

Share this story