वाराणसी में किशोरियों को एनेमिया से बचने हेतु कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी। रोहनिया मनरेगा मजदूर यूनियन राजातालाब द्वारा किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों हेतु एनेमिया से बचने के उपाय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से किशोरियों को एनेमिया से बचने का उपाय बताया गया ।प्रशिक्षक सुधा ने बताया कि किशोरियां खान पान से एनेमिया जैसी भयंकर बीमारी से अपने को बचा सकती है।
उन्होंने बताया कि आज भी गांव में रहने वाली प्रत्येक तीसरी लड़की एनेमिया से पीड़ित है।सरकार द्वारा किये जा रहे सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहा है। लिहाजा हम लोगों को खुद ही जागरूक होकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ना व जितना होगा।किशोरी युवा मंच की संयोजिका नेहा जायसवाल ने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन संगठन से जुड़ी किशोरियों को अभियान चलाकर एनेमिया के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है।
आगे भी संगठन द्वारा जागरूकता,प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जाएगा ।कार्यशाला का संचालन प्रियंका पटेल ने किया ।कार्यशाला में पूजा,रीना,निशा,रेनू, ममता,शीला,प्रेमशीला,कविता,रेशमा,प्रीति,मधु,सुशीला,शालू,खुशबू,नेहा, कुसुमलता,सीता,शीला सहित सैकड़ों किशोरियां शामिल हुई ।