मार्कंडेय ITI में फ्रेशर पार्टी का शानदार आयोजन

वाराणसी। मार्कंडेय आईटीआई चौबेपुर के प्रांगड में आज मार्कंडेय ग्रुप ऑफ आईटीआई के तत्वावधान में मार्कंडेय आईटीआई, श्री मार्कंडेय आईटीआई व जय श्री मार्कंडेय आईटीआई के नवागंतुक छात्रों के लिए संयुक्त रूप से फ्रेशर पार्टी के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंतरविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता व रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तीनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य सुभाष चौबे, विष्णु प्रसाद, एचएन प्रसाद, अध्यापक गण मनोज मौर्या, राहुल कुमार, भोजनाथ प्रजापति, वकील यादव, पारस यादव, अशोक कन्नौजिया उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक अपूर्व कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए संस्थान में बच्चों का स्वागत किए व आगामी २ वर्षो की पढ़ाई के दौरान बच्चों के चतुर्धिक विकास एवं कैंपस प्लेसमेंट में हर संभव मदद का आश्वासन दिए।
विभिन्न खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र अंकुर पाठक, अविनाश चौबे, विनोद कुमार, सुमित विश्नोई, आर्यन मिश्रा, नमन राय,सौरभ सिंह, राहुल मौर्या,शितलेश यादव इत्यादि को सम्मानित किया गया।
बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।