×

विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामला: कोर्ट के आदेश के बाद आज होगी वीडियोग्राफी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Vishwanath Temple and Gyanvapi Masjid case: Videography will be done today after the order of the court, tight security arrangements

वाराणसी में आज ज्ञानव्यापी मस्जिद की वीडियोग्राफी होगी।कोर्ट के आदेश के बाद दोपहर 3 बजे से शुरू होगी ज्ञानव्यापी परिसर की वीडियोग्राफी। वाराणसी कोर्ट ने वकील कमीशन को वीडियोग्राफी के लिए नियुक्त किया है। 10 मई को कोर्ट में पूरी रिपोर्ट देनी है। वहीं आपको बता दें कि अंजुमन इंतेजामिया वीडियोग्राफी का विरोध कर रहा है। 

 

Vishwanath Temple and Gyanvapi Masjid case: Videography will be done today after the order of the court, tight security arrangements
वीडियोग्राफी को सफल और शांति पूर्वक कराए जाने को लेकर काशी के मंदिरों और मठो में यज्ञ हवन हो रहा है। किसी प्रकार की कोई भी बाधा न आये जिसको लेकर साधु संतों द्वारा हवन पूजन किया जा रहा है।
अधिवक्ता कमीशन के साथ वादी और प्रतिवादी सभी मौजूद रहेंगे। दोनों पक्षों के सामने ही फोटो और वीडियोग्राफी होगी।

Vishwanath Temple and Gyanvapi Masjid case: Videography will be done today after the order of the court, tight security arrangements

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की जाय तो जब से यह आदेश आया है तभी से वाराणसी में प्रशासन अलर्ट है। मंदिर मस्जिद के आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया है। ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। मस्जिद को सुरक्षा में मद्दे नजर पुलिस प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में होर्डिंग से ढक दिया गया है।

https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2953008738960898" crossorigin="anonymous">

Vishwanath Temple and Gyanvapi Masjid case: Videography will be done today after the order of the court, tight security arrangements
वहीं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थित मस्जिद में आज जुमा की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम बंधुओं की ज्यादा संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। विश्वनाथ मंदिर के चौथे नम्बर द्वार से मुस्लिम बंधुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। सभी लोग बारी बारी से मस्जिद परिसर में जुमा की नमाज अदा करने के लिए जा रहे हैं।

देखिये पूरी विडियो...

Share this story