शाहपुर से आजाद चौराहा जाने वाले रास्ता पर खतरा उठा कर चलने पर मजबूर हैं ग्रामीण

वाराणसी। ग्राम सभा शाहपुर से आजाद चौराहा जाने वाला रास्ता काफी जोखम भरा हुआ है। आपको बता दें कि हाईवे से सटा हुआ जो भी रास्ता खराब हो गया था उसे पीएनसी की जिम्मेदारी होती है। बनवाने की लेकिन अभी तक शाहपुर से बनकट होते हुए आजाद चौराहा को जाने वाला रास्ता आज तलक उसे दुरुस्त नहीं कराया गया।
फोर व्हीलर गाड़ी उतरने चढ़ाने में हमेशा खतरा का सामना करना पड़ता है। बाइक सवार साइकिल सवार हमेशा उस पर से गिरते ही रहते हैं। लोग भगवान भरोसे उस रास्ते से उतरते और चढ़ते हैं। लोड गाड़ी उस रास्ते पर नहीं जा सकती अगर लोड गाड़ी उस पर से चढ़ाया जाए तो बैंक होकर पीछे चली आती है। जो कि कभी भी बहुत बड़ा दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। भगवान भरोसे वहां के लोग अक्सर गाड़ी से आते जाते हैं।