
वाराणसी। "कानून के हाथ लंबे होते हैं"! इस कहावत को वाराणसी पुलिस में सही साबित किया। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने लगभग 13 वर्षों से भी अधिक समय से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार युवक 2009 में थाना चौक में हुए एक हत्या के मामले में वांछित था।पकड़े गए युवक पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने ₹25000 का इनाम भी रखा था। इस अपराधी का नाम राजू कसेरा है और यह थाना जैतपुरा क्षेत्र का रहने वाला है।
वाराणसी पुलिस जब से वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट हुई है। तभी से अपराधियों के लिए काल बनी हुई है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के नेतृत्व में चौक पुलिस को 13 वर्षों से चल रहे फरार हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए अपराधी का नाम नाम राजू कसेरा है। यह अपराधी ₹25000 का इनाम घोषित अपराधी था। 13 वर्षों से यह शातिर अपराधी हुलिया बदलकर रह रहा था। लेकिन आखिरकार चौक पुलिस इसे गिरफ्तार करने में सफल हुई है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने गिरफ्तार करने वाली टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।