Varanasi news: वाराणसी में सर्राफा की दुकान में चोरी, नगदी और गहना पर चोरो ने किया हाथ साफ
Sat, 14 Jan 20231673687092070

वाराणसी। चितईपुर चौराहा से दो सौ मीटर दूर स्थित सद्गुरु अलंकार गहना घर में चोरों ने सेंधमारी कर चार लाख कीमत का चांदी और 20हजार नकद उड़ा दिया हैं।सुबह जानकारी होने पर दुकान मालिक रजनीश कुमार ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर एसओ चितईपूर पहुंचे।डीसीपी काशी घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
लाकर नहीं टूटने के कारण सोने का गहना चोरी होने से बच गया। चोरों ने बगल में बंद पड़े गोदाम का ताला तोड़कर भीतर घुसे हैं। जिसके बाद गोदाम के भीतर से गहना का दीवार में सेंध लगाया हैं।दुकान के भीतर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।
दुकान मालिक मैदागिन के रहने वाले रजनीश कुमार ने बताया कि चोर नकदी जेवरात मिलाकर करीब पांच लाख माल चुराया लिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।