Varanasi hindi news: वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज़ शर्मा ने रेलवे स्टेशनों पर किया कंबल वितरण
Sat, 7 Jan 20231673099577102

वाराणसी न्यूज़। भीषण शीतलहर को देखते हुए दिनांक 06.01.2022 को रात्रि, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी कैंट तथा वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में ग़रीब एवं निराश्रितजनों को कंबल वितरण किया।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के साथ एचडीएफ़सी बैंक के सर्किल हेड मनीष टण्डन, क्लस्टर हेड रोहित खन्ना, शाखा प्रबंधक अब्दुल क़ादिर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। इतनी भीषण सर्दी में स्टेशनों पर रह रहे लोगों को कंबल वितरण किया।