वाराणसी: रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की कट कर हुई मौत
                      
                    रोहनिया। राजातालाब थाना क्षेत्र के राजातालाब रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दोपहर लगभग 1 बजे रेलवे लाइन पार करते समय प्रयागराज की तरफ से वाराणसी जा रही ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 55 वर्षीय अज्ञात बृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी।
मृतक सफेद कलर गंजी, हल्का बैंगनी कलर चेकदार शर्ट, नीला धारीदार लूंगी, लाल कलर जांघिया,सफेद गमछा पहना हुआ था तथा दाहिने हाथ की कलाई पर बना काले रंग की टैटू बना था।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी माधो सिंह प्रभारी एसआई साहब सिंह ने आसपास के लोगों द्वारा उक्त मृतक का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक का शिनाख्त नहीं हो सका।
जिसके दौरान जीआरपी उप निरीक्षक साहब सिंह ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया।
                          