×

वाराणसी: थाना फूलपुर पुलिस टीम नें चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: थाना फूलपुर पुलिस टीम नें चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.09.2022 को थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. ओम पटेल पुत्र रवि पटेल निवासी ग्राम फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष 02. अंकित पटेल पुत्र वसन्ता पटेल निवासी ग्राम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को चोरी की दो मोटर साइकिल UP65BL2358 पल्सर रंग काली व होण्डा ड्रिम नियो 110 सीसी बिना नंबर प्लेट चेचिस नं ME4JC623LD8109465 इंजन नं JC62E81108973 के साथ नाद नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 


पूछताछ विवरण


पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मोटर साइकिल चोरी करके नम्बर प्लेट बदल देते हैं व चेचिस नम्बर को खुरच कर चलाते हैं तथा बेचते हैं। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

01. ओम पटेल पुत्र रवि पटेल निवासी ग्राम फूलपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।

02. अंकित पटेल पुत्र वसन्ता पटेल निवासी ग्राम फूलपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष ।


बरामदगी का विवरण- 


चोरी की दो मोटर साइकिल UP65BL2358 पल्सर रंग काली व होण्डा ड्रिम नियो 110 सीसी बिना नंबर प्लेट चेचिस नं ME4JC623LD8109465 इंजन नं JC62E81108973 बरामद।


पंजीकृत अभियोग का विवरण-


1. मु0अ0सं0 0411/2022 धारा 411,414,419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी (ग्रामीण)। 


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-


प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, का0 सौरभ त्रिपाठी, का0 राहुल कुशवाहा थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण । 

Share this story