Varanasi News: IIT-BHU में रैपर रफ्तार के शो में हंगामा, बंद कराना पड़ा कार्यक्रम, जाने क्या है पूरा मामला?

वाराणसी। बीएचयू आईआईटी मैदान में पंजाबी सिंगर रफ्तार के कार्यक्रम के दौरान रविवार की रात ऑटियंस बेकाबू हो गए और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हंगामे और धक्कामुक्की के दौरान आधा दर्जन लोग चोटिल हो गये। छात्राएं और परिवार के साथ आये लोग परेशान हो गये। हालात यह हो गई कि स्थिति को सम्भालने के लिए पुलिस को मोर्चा सम्भालना पड़ा।
एसीपी प्रवीण सिंह मंच पर चढ़कर लोगों से संयम बनाने की अपील करते रहे। अंत में स्थिति ऐसी हो गई कि सिंगर रफ्तार को मंच छोड़कर जाना पड़ा और एसीपी ने कार्यक्रम को बंद करा दिया। सबसे बड़ी बात की एसीपी ने मंच से छात्रों और भीड़ में मौजूद लोगों को उनके व्यवहार के लिए लताड़ भी लगाई।
आईआईटी मैदान में ‘काशी यात्रा कल्चरल इवेंट‘ का आयोजन हो रहा था। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का रविवार को आखिरी दिन था। इस कार्यक्रम के आयोजक आईआईटी के छात्र ही थे।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में बाहरी लोगों के लिए 700 से लेकर 900 रुपए का टिकट रखा गया था। रविवार को सिंगर रफ्तार का शो शुरू हुआ। मैदान खचाखच भर चुका था। काफी लड़के सड़कों पर खड़े थे।
मंच पर पहुंचकर रफ्तार ने जैसे ही गाना ‘काली-काली एंका पे, काले-काले शूज‘ गाना शुरू किया तो ऑडियंस बेकाबू हो गये। भीड़ ठसासठस थी जो एक-दूसरे को धक्का देने लगे। इतने में छात्रों और बाहर से आये युवकों ने दो बैरिकेडिंग तोड़ दी और छात्राओं के एरिया में घुस गये।
हालात देख छात्राएं रोते हुए भागने लगीं। स्थिति देखकर सिंगर रफ्तार असहज हो गए। उन्होंने फैंस से शांत रहने की अपील की लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं पड़ा। रफ्तार सिर्फ दो गाने गा पाए। मुश्किल से 10 से 15 मिनट मंच पर रहे। इसके बाद टीम के साथ वापस होटल लौट गए। जबकि उनका कार्यक्रम ढाई घंटे का था।
हालांकि भीड़ के बेकाबू होते देख एसीपी प्रवीण कुमार फोर्स के साथ मंच पर पहुंच गये और गाना-बजाना और डीजे-मिक्सर बंद करवा दिया। इसके बाद एसीपी ने सिंगर का माइक लेकर कार्यक्रम स्थल खाली करने के लिए कहा। बताया कि कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है। नीचे पुलिसकर्मी भीड़ का बाहर निकालने के प्रयास में जुट गये। कुछ लोग तो परिवार के साथ वहां पहुंच गये थे। उनकी स्थिति और खराब थी।
Varanssi के IIT-BHU में रैपर रफ्तार के शो में हंगामा, बैरिकेडिंग तोड़ महिलाओं के सेक्शन में घुसी भीड़, भेलूपुर एसीपी ने संभाला मोर्चा, मंच पर चढ़ कार्यक्रम को स्थगित करने का दिया निर्देश@IITBHU_Varanasi @ACPBhelupurVNS @raftaarmusic @varanasipolice @VnsDcp pic.twitter.com/vzujxoelCw
— Live Bharat News (@livebharatnews) January 23, 2023
बताया जाता है कि भीड़ करीब 40 से 50 हजार थी। इस अव्यवस्था और मनमानी के कारण कार्यक्रम के लिए जिन लोगों ने 900 रुपए के टिकट खरीदे थे, वे भी मायूस होकर वापस लौट गए। जो बिना टिकट घुस आए थे, उन्होंने हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी ने शोर करनेवालों को हिदायत दी और स्पष्ट कर दिया कि कार्यक्रम बंद हो चुका है। दोबारा शुरू नही होगा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्रों और बाहरियों को निकाला।
भीड़ जब बीएचयू परिसर से बाहर निकलने लगी तो लंका चौराहा से लगायत नरिया रोड और रविदास गेट मार्ग पर जाम लगा गया। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा।