Varanasi News: सिगरा में राह चलते मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी। लूट व चोरी की मोबाइल के साथ सिगरा पुलिस ने शनिवार को अंकित सोनकर उर्फ सोनम और लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट व चोरी की दो मोबाइल बरामद किया है।
साथ ही उस मोटरसाइिकल को भी बरामद किया जिससे दोनों लूट करते थे। अंकित मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के डीह बाबा मंदिर के पास का और लक्ष्मण हुकुलगंज का निवासी है।
दोनों की उम्र 21 और 19 वर्ष है। पुलिस ने इन्हें लहरतारा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया।
एसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने शनिवार को दोनों बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर की शाम सात बजे एक महिला का दिव्यांग पुत्र साइकिल से पनीर लेने सिगरा गया था।
लौटते समय यह दोनों मोटरसाइकिल से आये और उसका मोबाइल लूटकर भाग गये। इसके अलावा आठ जुलाई को इन दोनों ने एक व्यक्ति का मोबाइल चुरा लिया था।
अंकित सोनकर इससे पहले भी अपराध कर चुका है। उसके खिलाफ मंडुवाडीह थाने में मुकदमे दर्ज हैं। वह पाक्सो एक्ट, धमकी और छेड़खानी का भी आरोपित रहा है।
इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह, एसआई अमर बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, जगदम्बा प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र यादव रहे।