×

Varanasi News: ताले तोड़कर बड़ौदा यूपी बैंक के लॉकर तक पहुंचे चोर, बजा सायरन तो...

Varanasi News: ताले तोड़कर बड़ौदा यूपी बैंक के लॉकर तक पहुंचे चोर, बजा सायरन तो...

चौबेपुर। वाराणसी क्षेत्र के जाल्हुपुर कस्बे में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में रात लगभग 3 बजे चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया, लेकिन थाना प्रभारी चौबेपुर राजीव सिंह की सतर्कता से चोरों का प्रयास विफल रहा।

थाना प्रभारी ने बताया कि रात को गश्त के दौरान सरकारी गाड़ी के सायरन सुनकर चोर भाग गए।

वही मैं बड़ौदा यूपी बैंक के पास पहुंचा तो अलार्म बज रहा था हमराहियों के साथ जाकर देखा तो वहां कोई दिखाई नहीं दिया लेकिन लगातार अलार्म बज रहा था आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की और बैंक मैनेजर को सूचना दिया ।

बैंक मैनेजर के आने के बाद बैंक खोलकर देखा गया तो उसमें चोरी का प्रयास किया गया था, लेकिन किसी प्रकार की हानि नहीं नहीं हुई थी। पुलिस लगातार चोरों पर नजर बनाए हुए हैं जल्दी यह हमारे गिरफ्त में होंगे।

बैंक मैनेजर सुधांशु तिवारी ने लिखित तहरीर दी।

Varanasi News: ताले तोड़कर बड़ौदा यूपी बैंक के लॉकर तक पहुंचे चोर, बजा सायरन तो...

Share this story