Varanasi News: वाराणसी में बंद कमरे में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Wed, 11 Jan 20231673436748429

वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के बगबरियार में बुधवार को घर के बंद कमरे में पलंग पर पति-पत्नी के शव मिले।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है।
दोनों की मौत का कारण साफ नहीं है। घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप है। मौके पर पुलिस टीम मौजूद है।
चेतगंज पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच सामने आएगा। मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं उनकी पूनम श्रीवास्तव के तौर पर हुई है।
प्रमोद तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। वह बिल्डिंग कंट्रक्सन का काम करते थे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घर के बाहर भारी भीड़ है।