Varanasi News: वाराणसी में सिगरा स्टेडियम की गिरी दीवाल, कई गाड़ियां दबकर हुई चकनाचूर, देखें मौके की वीडियो-फुटेज...

वाराणसी में सिगरा स्टेडियम की दीवार सोमवार को अचानक भरभराकर गिर गई। जिससे दीवार के किनारे खड़ी लगभग दर्जन भर दो व चार पहिया वाहन दब गए।
दीवार गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वाहन स्वामियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। संयोग अच्छा रहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मैं आया तो यहां दीवार गिरी हुई थी। दस-बारह गाड़ियां इसके नीचे दबी हुई थीं।
उन्होंने स्टेडियम के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन व निगम की लापरवाही की वजह से इतना अधिक गिट्टी भर दी गई कि दीवार भरभराकर गिर गई। इससे गाड़ियों का नुकसान हुआ है।
घटना के बाद अभी तक कोई सक्षम अधिकारी देखने तक नहीं आया।
स्मार्ट सिटी के पीआरओ ने कहा कि गिट्टियों के अनलोड करते समय दीवार का एक हिस्सा गिर गया है। इसके पास खड़ी गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली।
सभी कार्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो रहे हैं। घटना के बारे में टीम गठित कर जांच करवाई जाएगी।