×

Varanasi News: रविदास जयंति में पीएम, सीएम संग कई दिग्गजों के शामिल होने की आशंका

Varanasi News: रविदास जयंति में पीएम, सीएम संग कई दिग्गजों के शामिल होने की आशंका

वाराणसी। सन्त रविदास जयंती में पांच फरवरी को देश प्रधानमंत्री यूपी के मुख्यमंत्री राज्यपाल पंजाब के सीएम राज्यपाल के साथ केंद्रीय मंत्रियों और पंजाब के राज्यमंत्रियों को   मन्दिर ट्रस्ट की तरफ से आमन्त्रित किया गया हैं।

वीवीआईपी मूमेंट को लेकर जिला प्रशासन तैयारीयों में जुट गया। पंजाब से पहुंचे सेवादार तैयारियों अंतिम रूप देने में जुट गए।लंगर पकाने के लिए लकड़ी चिराई करने में मजदूर जुट गए हैं।

पंडाल लंगर हाल में पानी के लिए  मिनी ट्यूबल  को उखाड़ कर ट्यूबेल लगवाया गया हैं।संगत और सेवादारों को रहने के लिए पच्चीस पंडाल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चला हैं।

पंडाल क्षेत्र में अस्थाई एक दर्जन शौचालय बनवाया गया।पण्डाल में जाने वाली मार्ग मरम्मत करवाया गया।सन्त रविदास मंदिर के मैंनेजर रनवीर सिंह ने बताया कि मन्दिर  ट्रस्ट की तरफ से पीएम सीएम राज्यपाल पंजाब के सीएम राज्याल कैबिनेट मंत्रियों सहित केन्द्रीय मंत्रियों को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन जयंति की तैयारियों में जुटी है।सीरगोबर्धनपुर में भीड़ को लेकर सुरक्षा के लिए अस्थाई पुलिस चौकी खुलने के बाद एक चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल पुलिस कर्मियों के साथ एक प्लाटून पीएसी के जवान ड्यूटी में लग जाएंगे।भीड़ अधिक होने पर पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।


सन्त निरंजन दास दो फरवरी को स्पेशल ट्रेन दो हजार अनुयायियों के साथ  जालन्धर से चलकर तीन फरवरी को कैंट स्टेशन पर पहुंचेगे।दो फरवरी से बड़ा लंगर शुरू कर दिया जाएगा।जयंती के पहले रविदास पार्क गेट की सफाई शुरू कर दिया गया।

Share this story