Varanasi News: इंडियन बैंक ने निकाला जागरूकता रोड शो
Jan 24, 2023, 18:28 IST1674565135259

चौबेपुर वाराणसी। इण्डियन बैंक चौबेपुर शाखा ने ग्राहक जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
जिसमें बैंक के प्रबंधक ज्योति प्रकाश ने रोड शो करते हुए ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन करते समय सावधानी बरतने के लिए जानकारी दी तथा किसी प्रकार के जमा निकासी के बाद सत्यापित रसीद लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।
ज्योति प्रकाश ने बैंक द्वारा चलायी जा रही 555 दिनों की इण्डशक्ति अल्पकालिक स्कीम के बारे में भी बताया. जिसमें ग्राहकों को 7.50% का ब्याज मिलेगा।
बैंक का हाउसिंग, गोल्ड, व्हिकल, आदि लोन आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध है. रोड शो में बैंककर्मियों के साथ साथ बैंकमित्र वासुदेव चतुर्वेदी, अंजुल चौबे, मुक्ति मौर्य, व श्याम मौर्य ने भी शिरकत की। ग्रामीणों में उक्त रोड शो को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई।