×

Varanasi News: वाराणसी में रविदास जयंती की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Varanasi News: रविदास जयंती की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त

वाराणसी। सीरगोबर्धनपुर में पांच फरवरी को आयोजित होने वाले रविदास जयंती की तैयारियों का निरीक्षण करने गुरुवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा पहुंचे।मंडलायुक्त के साथ नगर निगम, वीडीए, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण जलकल के अधिकारी थे।निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने ट्रामा सेंटर सीरगोबर्धनपुर मार्ग किनारे किए गए अतिक्रमण की सफाई करने का निर्देश दिया।

साथ इस मार्ग को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को कहा हैं। सीर गेट से रविदास मंदिर से होकर लौटूवीर जाने वाले मार्ग पर 1400 मीटर निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से करवाया गया। बाकि तीन सौ मीटर काम पर्यटन विभाग को करवाना था।

पर्यटन विभाग की तरफ से उतना काम भी नहीं कराया गया। ऊपर झूठी रिपोर्ट सड़क बनने की भेज दी। जिसको लेकर मंडलायुक्त ने मौके पर मौजूद पर्यटन अधिकारी से सवाल तलब किया।

Varanasi News: वाराणसी में रविदास जयंती की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश 

इस पर मंडलायुक्त ने लोक निर्माण और पर्यटन विभाग के अधिकारीयों को सड़क का निर्माण पटारियों पर इंटरलाकिंग ड्रेन बनाने के लिए कहा। वहाँ मौजूद रविदास मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने मंडलायुक्त से मंदिर के सामने बारिश में लगने वाले पानी निकासी के लिए पाइपलाइन लगवाने की मांग की।

मंडलायुक्त ने सतसंग हाल से को हाइवे से जोड़ने के लिए आने वाली परेशानियों को दूर करने का निर्देश दिया। हाइवे पर टोल प्लाजा बनने के कारण रास्ता निर्माण में बाधक बन गई।

नगर निगम की टीम ने सीरगोबर्धनपुर से छितूपुर भगवानपुर  ट्रामा सेंटर से होकर लंका बीएचयू अस्पताल गेट के सामने अतिक्रमण करने को हटवाया। सड़क किनारे कब्जा कर बने गोमती ठेला अस्थाई दुकानों को हटवाया। अतिक्रमण करने वाले खुद से अपने अतिक्रमण को तोड़ने लगें हैं।

Share this story