Varanasi News: रविदास जयंती में शामिल होने के लिए होटलों की बुकिंग शुरू

वाराणसी। पांच फरवरी को संत रविदास जयंती में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में संगत देश विदेश से सीरगोबर्धनपुर पहुंचेगी। जयंती में शामिल होने के लिए आने वाले संगत के रहने के लिए मेला क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा हैं।
पंजाब हरियाणा मुंबई सहित देश विदेश में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने शहर के विभिन्न होटलों में अपनी ऑनलाइन बुकिंग कराई हैं।जबकि कुछ लोगों ने मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से अपनी बुकिंग गेस्ट मंदिर के गेस्ट हाउस में कराई हैं। मंदिर के अगल बगल के घरों में दुकान लगाने और रहने के लिए अपनी जमीन और कमरा किराये पर लें रहे हैं।
अमृतवाड़ी का पाठ 20 जनवरी से शुरू हो जाएगा। सेवादारों का पहला जत्था जालंधर से बुधवार को चलकर गुरुवार को सीरगोबर्धनपुर पहुंचेगा। सेवादार पहले जत्था में 125 की संख्या में होंगे। प्रधानमंत्री के हाथ से उद्घाटन हुए सतसंग हाल के चारों तरफ बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य चल रहा हैं।
मंदिर का रंगरोगन साफ सफाई करने में पंजाब से आए सेवादार जुट गए हैं।पंडाल निर्माण का अंतिम चरण में चल रहा हैं। जयंती में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेन से संगत के साथ संत निरंजन दास तीन फरवरी को पहुंचेंगे। संत निरंजन दास चार फरवरी को पंडाल और मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अनुयायियों को दर्शन देंगे।
मेला क्षेत्र में बिजली सप्लाई करने के लिए 125 केवी के पांच जनरेटर लगेगा। मंदिर से मेला और पंडाल क्षेत्र में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएंगे।