
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के स्व सूबेदार सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय प्रांगण में ठंड से बचने के लिए लल्लन तिवारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया।
कंबल वितरण का शुभारंभ उदय प्रताप महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व महाविद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह सन्नी ने किया।
इस मौके पर 100 गरीबों को कंबल वितरण किया गया।इस मौके पर राजेश तिवारी,पंकज त्रिपाठी, रमेश त्रिपाठी, संतोष तिवारी,अकुंठ सिंह, अनुज सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़े:-
Varanasi news: दो युगल प्रेमियों ने जहर खाकर दे दी जान, साथ जीने मरने का किया था वादा
वाराणसी में कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान ने दी। शनिवार की रात में ही दोनों के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, कपसेठी पुलिस को सूचना तक नहीं दी गई। ग्रामीणों की सूचना पाकर सुबह पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की।
वाराणसी। गोमती जोन के कपसेठी थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव में आस पड़ोस मे रहने वाले नवयुवक और युवती के बीच पिछले तीन चार वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों के परिजन इससे वाकिफ भी थे, प्रेम मे असफल होने के कारण दोनों ने मिलकर आत्महत्या कर ली। इसी दिसंबर माह में ही प्रेमिका के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी, इसके वजह से प्रेमी बेचैन हो उठा था, फोन पर भी दोनों की बीच में बातचीत हुई थी।
वाराणसी में कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान ने दी। शनिवार की रात में ही दोनों के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, कपसेठी पुलिस को सूचना तक नहीं दी गई। ग्रामीणों की सूचना पाकर सुबह पहुंची पुलिस ने तफ्तीश की। फिलहाल, दोनों के परिजन कोई भी कार्यवाही नहीं चाह रहे हैं।
गोमती जोन के कपसेठी थाना अंतर्गत एक गांव में आस पड़ोस के रहने वाले युवक और युवती के बीच पिछले तीन चार वर्ष से प्रेम संबंध था। दोनों के परिजन भी इससे वाकिफ थे, इसी दिसंबर माह में ही प्रेमिका के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। इसके बाद से प्रेमी बेचैन हो उठा था, फोन पर भी दोनों की बीच में बातचीत हुई थी। कुछ दिन पहले ही प्रेमिका अपने मायके आई और पड़ोस के रहने वाले युवक से मुलाकात की, देर शाम दोनों आपस में मिले और उसी समय दोनों ने जहर का सेवन कर लिया।
12 दिन पहले लड़की की शादी हुई थी कपसेठी थाना के अर्जुनपुर गांव निवासी पारस पटेल और सुरेश पटेल पड़ोसी हैं। पारस की बेटी राधिका देवी (20) पड़ोसी सुरेश पटेल के बेटे आकाश पटेल (22) से प्रेम करती थी। इसी बीच 13 दिसंबर को राधिका देवी की शादी मिर्जामुराद थाना के अदमा गांव निवासी युवक के साथ हो गई।
जहर खाकर दोनों अपने घर चले गए राधिका लगभग एक हफ्ते तक ससुराल रही और फिर वापस मायके आ गई। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात आकाश ने राधिका देवी को घर के पास ही बुलाया था, इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया। फिर अपने-अपने घर चले गए, जहर खाने के कारण रविवार भोर में दोनों की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर दोनों के परिजन उनका शव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिए।
रात में अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन में लेकर अस्पताल गए। जहां, उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। लोक लाज के भय से दोनों के परिजनों ने उन दोनों का दाह संस्कार कर दिया, सुबह गांव में यह सूचना आग की तरफ फैल गई। कपसेठी पुलिस और एसीपी राजातालाब भी गांव में पहुंचे, दोनों पक्ष के परिजनों से बातचीत की। हालांकि दोनों ने कोई कार्यवाही नहीं करने का आग्रह किया।
गोमती जोन के डीसीपी विक्रांत वीर ने बताया कि प्रेमिका की हाल में ही शादी हुई थी और प्रेमी की शादी नहीं हुई थी। दोनों की उम्र 20 से 22 वर्ष रही होगी, फिलहाल किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। कपसेठी पुलिस गांव में दोनों के परिजनों के यहां गई थी। पुलिस अपने स्तर से तफ्तीश कर रही है।
दोनों ने आपस में किया था वादा, साथ जिएंगे साथ मरेंगे प्रेमी युगल को करीब से जानने वाले उसके दोस्तों ने बताया कि दोनों में अथाह प्रेम था। प्रेमिका की शादी के बाद से प्रेमी बेचैन रहता था, उधर प्रेमिका भी उस शादी से खुश नहीं थी, साथ जिएंगे साथ मरेंगे...यही वादा दोनों ने आपस किया था। शादी के बाद प्रेमिका का मन ससुराल में रमा नहीं और वह मायके आई और इधर पड़ोस का रहने वाले प्रेमी भी उससे मिला। अंतत: दोनों ने दुनिया छोड़ने का ही फैसला किया।