Varanasi Nagar Nigam: अब गीला कूड़ा भी बनेगा नगर निगम के कमाई का जरिया, नए साल से शहर में लागू हो रही ये नई व्यवस्था

Nagar nigam: एक जनवरी से शुरू होने वाली नई सफाई व्यवस्था के तहत घरों से सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग लिया जाएगा। इन दोनों प्रकार के कूड़े से नगर निगम कमाई करने की योजना बना रहा है। सूखा कूड़ा में आने वाले प्लास्टिक को रिसाइकिल करने की तैयारी है। इसके अलावा गीले कूड़े से खाद बनाकर बेचा जाएगा। इससे होने वाली कमाई से नगर निगम अपने संसाधनों को बढ़ाएगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाने के लिए हम लोगों की ओर से प्रयास किया जा रहा है। घर से यदि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग मिलेगा तो उसे संबंधित प्लांट में भेजकर उसका निष्पादन आसान होगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक लाने के लिए हम लोगों की ओर से प्रयास किया जा रहा है। घर से यदि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग मिलेगा तो उसे संबंधित प्लांट में भेजकर उसका निष्पादन आसान होगा। शुरुआती चरण में लोगों को जागरूक करेेंगे।
इसके बाद सख्ती बरती जाएगी। जुर्माने का भी प्राविधान किया गया है, अर्दली बाजार, आईडीएच, आशापुर, राजघाट पर कूड़ा अलग करने के केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर प्लास्टिक की बोतलें व अन्य कूड़ों को अलग किया जाता है। इसी प्रकार शहर के अन्य इलाकों में भी इस प्रकार के केंद्र बनाने की योजना है। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया है। यदि घर से ही अलग-अलग कूड़ा मिलेगा तो आने वाले दिनों में इस केंद्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।