Varanasi news: वाराणसी में निशुल्क लगवाएं कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज

Varanasi Covid BF.7: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने की अपील अब तक कई बार की जा चुकी है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से 75 दिन तक लोगों को निशुल्क एहतियाती डोज भी लगवाई गई थी।
Varanasi Covid BF.7: कोरोना के नए वैरियंट बीएफ 7 की आहट के बीच काशीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। ऐसे लोग जिन्होंने कोरोना का टीका अब तक नहीं लगवाया है, वह 21 से 31 जनवरी तक सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले विशेष कैंप में पहुंचकर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं।
इसके लिए तीन हजार वायल वैक्सीन जिले को मिल गई है। इसमें करीब तीस हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने की अपील अब तक कई बार की जा चुकी है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 जुलाई से 75 दिन तक लोगों को निशुल्क एहतियाती डोज भी लगवाई गई थी। इसके बाद सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं लग रही थी।
कुछ चयनित निजी अस्पतालों में निर्धारित शुल्क लेकर टीका लगवाने की व्यवस्था रही लेकिन, यहां भी संख्या बहुत कम रही। इस बीच पहली, दूसरी डोज तो किसी तरह लोगों ने लगवा लिया है लेकिन, जिले में करीब 40 प्रतिशत ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अब तक एहतियाती खुराक ही नहीं ली है।
अब शासन स्तर से स्वास्थ्य विभाग को कोविशील्ड की 30100 वैक्सीन बृहस्पतिवार को मिल गई है। इसके साथ ही 21 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों के साथ ही शहरी, ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क टीका लगवाया जाएगा।
एक नजर में आंकड़ा
लक्ष्य टीकाकरण
पहली डोज 2971567 100 प्रतिशत
दूसरी डोज 2971567 99 प्रतिशत
एहतियाती डोज 2409554 40 प्रतिशत
शासन स्तर से 30100 कोविशील्ड की डोज जिले को मिल गई है। ऐसे लोग जो टीका नहीं लगवा सके हैं, वो अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 जनवरी से पहुंचकर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं। -डॉ. संदीप चौधरी, सीएमओ