Vanakkam Kashi: Kashi-Tamil Sangamam...सेना के हेलिकॉप्टर ने बीएचयू में किया टच एंड गो अभ्यास

Kashi-Tamil Sangamam: महादेव की नगरी काशी में काशी-तमिल संगमम की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार (17 नवंबर) से शुरू हो चुके इस कार्यक्रम में लगभग तीन हजार लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। काशी के जरिए उत्तर भारत को दक्षिण भारत की संस्कृतियों से जोड़ने की पूरी तैयारी है।
बीएचयू में आयोजित काशी-तमिल संगमम में पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। ऐसे में उनके आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर सेना के हेलीकाप्टर ने बीएचयू हेलीपैड पर रिहर्सल लैंडिंग की।
Varanasi samachar
इसमें संस्कृतियों, भाषा व तमाम तरह की विधाओं की झलक दिखेगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 19 नवंबर को प्रस्तावित है। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई मंत्री भी आएंगे। ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
varanasi today latest news in hindi
एसपीजी ने एक दिन पूर्व बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की। पीएम हेलीपैड से कार से एमफी थियेटर तक आएंगे।
काशी-अयोध्या-तमिलनाडु
एक माह तक चलने वाले इस काशी-तमिल संगमम के मद्देनजर 12 ट्रेनों से 3000 तमिल डेलीगेट्स के काशी आने की सम्भावना है। प्रत्येक डेलीगेट के दो दिन तक काशी रुकने का प्लान है। यहां पर BHU के छात्रों व रिसर्चर संग कई संगोष्ठियाँ होंगी।
वहीं, यहां पर सजे 75 स्टालों पर तमिलनाडु का कल्चर, परिधान, व्यंजन, हस्तकला, हथकरघा, हेरिटेज, वास्तुकला, मंदिर, त्योहार, खानपान, खेल, मौसम, शिक्षा और राजनीतिक जानकारियां दी जाएंगी। ये लोग वाराणसी के मंदिर, घाट, सारनाथ, हेरिटेज घूमेंगे। वहीं यहां से प्रयागराज संगम और अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का दर्शन करके सभी लोग वापस काशी आएंगे। यहां से वे तमिलनाडु लौट जाएंगे।
काशी-तमिल संगमम में 5 दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों जानिए
पहली शाम - 20-25 मिनट तक 20 कलाकार लोक नृत्य कलियाट्म की प्रस्तुति और 15 कलाकार 90 मिनट तक भारतनाट्यम की प्रस्तुति देंगे।
दूसरी शाम - 20-25 मिनट तक पंबई लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसमें भी 20 कलाकार हिस्सा लेंगे। वहीं, क्लासिकल इवेंट में 15 कलाकारों द्वारा किसी आध्यात्मिक गाने पर 90 मिनट तक शास्त्रीय नृत्य पेश किया जाएगा।
तीसरी शाम - 20-25 मिनट तक काई सिलांबू अट्टम लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसमें भी 20 कलाकार हिस्सा लेंगे। वहीं, तीसरे दिन की रात काशी वासियों के खास होगी। रात में 15 कलाकार 90 मिनट तक शिव तांडव करेंगे। इसमें शिव के 5 पोज की प्रस्तुति होगी। यह नृत्य पूरी तरह से क्लासिकल विधा का ही होगा।
चौथी शाम - 20-25 मिनट तक तमिलनाडु के देहात में प्रचलित लोक नृत्य सेवाई अट्टम पर 20 कलाकार प्रस्तुति देंगे। वहीं, क्लासिकल नाइट में 8 कलाकारों द्वारा 90 मिनट तक जुगलबंदी या थलायवम नृत्य किया जाएगा।
पांचवीं शाम - तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत लोक नृत्य में शुमार देवव्रतम की प्रस्तुति होगी। 20-25 मिनट तक तमिलनाडु के 15 कलाकार मंच पर थिरकेंगे। इसके बाद क्लासिकल नाइट में 6 कलाकारों द्वारा 90 मिनट तक विलापुट्टू नृत्य शास्त्रीय नृत्य पेश किया जाएगा।
तमिलनाडु के 38 ODOP उत्पादों की प्रदर्शनी
कांचीवरम की रेशमी साड़िया, अरियल्लूर का प्रॉसेस्ड काजू, कोयंबटूर के मोटर पंप, कन्याकुमारी के काजू नट्स, पेरंब्लूर का मक्का, मदुरई के रेडीमेड गारमेंट्स आदि उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। दूसरी खास बात यह है कि तमिल डेलीगेट्स वाराणसी के TFC सेंटर का दौरा कर यहां बनने वाली बनारसी साड़ी, हस्त निर्मित खिलौने, बीड्स और काशी की गुलाबी मीनाकारी आदि वस्तुए खरीदेंगे। दरअसल, तमिलनाडु में बहुत ज्यादा डिमांड हैं।
Varanasi: पुलिस कमिश्नर ने बीएचयू में VVIP कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया, तमिल संगमम के लिए काशी तैयार
वाराणसी में काशी तमिल संगमम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। 19 नवंबर को पीएम मोदी वाराणसी आएंगे और काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए.सतीश गणेश ने आज अपनी टीम के साथ वीवीआईपी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
बीएचयू में कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। आज शाम पांच बजे ट्रैफिक ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग भी की जाएगी।बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा अभेद होगी। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर बीएचयू स्थित कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा होगी। बुधवार को एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) एसपीजी अधिकारियों ने सुरक्षा का खाका खींचा।
एयरपोर्ट परिसर का एसपीजी अधिकारियों ने निरीक्षण किया। एसपीजी ने संबंधित अधिकारियों को खामियों को दूर करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से बरेका या बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। हालांकि सड़क मार्ग के विकल्प को भी लेकर एसपीजी अधिकारियों ने मंथन किया।एसपीजी के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो, इसके लिए शुक्रवार से ही कैंपस को एसपीजी ने कब्जे में ले लिया है। बीएचयू के सभी प्रवेश और निकास द्वार पर कड़ी निगरानी रहेगी। वहीं, बाहरियों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी रहेगा। गुरुवार को बीएचयू प्रशासन और कमिश्नरेट पुलिस संग भी एसपीजी अधिकारियों की बैठक होगी।
वाराणसी जिले में निषेधाज्ञा लागू हो गई है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि बगैर अनुमति कोई भी जुलूस, धरना या किसी भी तरह के आयोजन पर प्रतिबंधित होगा। बगैर अनुमति आयोजन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त के अनुसार काशी में वीवीआईपी दौरे को लेकर जल्द ही ट्रैफिक रूट डायवर्जन और एडवाइजरी जारी होगी।
तमिल संगमम की तैयारियां बीएचयू में जोरों पर
रामेश्वरम से आ रही ट्रेन में सबसे पहले तमिलनाडु के छात्रों का दल वाराणसी पहुंचेगा। सुबह ही आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें काशी और तमिलनाडु के संबंधों पर आधारित कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। दोपहर करीब दो बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर काशी-तमिल संगमम का विधिवत उद्घाटन करेेंगे।
एक महीने तक चलने वाले तमिल संगमम के दौरान बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में उत्तर और दक्षिण भारत का मिलन होगा। यहां आने वालों को न केवल दोनों जगहों की कला, संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा बल्कि यहां के शैक्षणिक, ग्रामीण परिवेश आदि के बारे में भी जान सकेंगे। एंफीथिएटर मैदान में बनने वाले स्टॉल पर इसकी झलक दिखाई देगी।
काशी में होने वाले तमिल संगमम की तैयारियां बीएचयू में जोरों पर चल रही हैं। वैसे तो आयोजन गंगा घाट, टीएफसी बड़ालालपुर सहित अन्य जगहों पर होंगे लेकिन बीएचयू परिसर में ही मुख्य आयोजन कराए जाने हैं। इसके लिए एंफीथिएटर मैदान सजने लगा है।