
रोहनिया। राजातालाब थाना के जक्खिनी में मंगलवार की देर रात चोर ने यूनियन बैंक के एटीएम में गिरिल काटकर तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया। असफल होने पर चोर वहां से भाग गये।
यूनियन बैंक के एटीएम में चोर ने सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ कर अंदर घुसकर एटीएम को खोलने का असफल प्रयास किया ।
वहीं जब सुबह बैंक के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर राजातालाब थाना प्रभारी मुन्ना राम और जक्खिनी चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी सहित थाना की टीम मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी और बैंक का सीसीटीवी भी खागाला पर कैमरे का तार कटने के कारण कुछ हाथ नही लगा।
वही जानकारी मिलने पर यूनियन बैंक वाराणसी के रिजनल आफिस से आए बैंक के अधिकारी भी एटीएम सही पूरे बैंक के जाँच पड़ताल में जुटे l
राजा तालाब थाना प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि पुलिस जाँच में जुटी है आस पास के दुकानों।में।लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है l
मोहनसराय चौराहे पर सड़क पर ट्रकों की अवैध कब्जा, लगी लंबी जाम
रोहनिया। मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज के बगल में वाराणसी से इलाहाबाद जाने वाली रोड पर लंबी लाइन में अवैध रूप से खड़ी डीसीएम ट्रकों से रोज भीषण जाम लग रही है।
जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आए दिन काफी लंबे समय तक जाम में फंसे रहने पर मजबूर हो जाते हैं।
पास में ही मोहनसराय पुलिस चौकी तथा ड्यूटी पर लगे ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे कतार बद्ध खड़ी ट्रकों को हटाने की जहमत भी नही उठाते।केवल मूकदर्शक बने रहते हैं।
इस प्रकार की लापरवाही से सड़क पर एक्सीडेंट होने की संभावना भी बनी रहती है।