×

Union Bank के ATM में चोरी का असफल प्रयास

varansi news today

रोहनिया। राजातालाब थाना के जक्खिनी में मंगलवार की देर रात चोर ने यूनियन बैंक के एटीएम में गिरिल काटकर तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया। असफल होने पर चोर वहां से भाग गये।

 

 

यूनियन बैंक के एटीएम में चोर ने सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ कर अंदर घुसकर एटीएम को खोलने का असफल प्रयास किया ।

Union Bank के ATM में चोरी का असफल प्रयास

वहीं जब सुबह बैंक के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर राजातालाब थाना प्रभारी मुन्ना राम और जक्खिनी चौकी प्रभारी विवेक त्रिपाठी सहित थाना की टीम मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी और बैंक का सीसीटीवी भी खागाला पर कैमरे का तार कटने के कारण कुछ हाथ नही लगा। 

Union Bank के ATM में चोरी का असफल प्रयास

वही जानकारी मिलने पर यूनियन बैंक वाराणसी के रिजनल आफिस से आए बैंक के अधिकारी भी एटीएम सही पूरे बैंक के जाँच पड़ताल में जुटे l

राजा तालाब थाना प्रभारी मुन्ना राम ने बताया कि पुलिस जाँच में जुटी है आस पास के दुकानों।में।लगे सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है l

मोहनसराय चौराहे पर सड़क पर ट्रकों की अवैध कब्जा, लगी लंबी जाम

मोहनसराय चौराहे पर सड़क पर ट्रकों की अवैध कब्जा, लगी लंबी जाम

रोहनिया। मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज के बगल में वाराणसी से इलाहाबाद जाने वाली रोड पर लंबी लाइन में अवैध रूप से खड़ी डीसीएम ट्रकों से रोज भीषण जाम लग रही है।

जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आए दिन काफी लंबे समय तक जाम में फंसे रहने पर मजबूर हो जाते हैं।

मोहनसराय चौराहे पर सड़क पर ट्रकों की अवैध कब्जा, लगी लंबी जाम

पास में ही मोहनसराय पुलिस चौकी तथा ड्यूटी पर लगे ट्रैफिक पुलिस ने सड़क के किनारे कतार बद्ध खड़ी ट्रकों को हटाने की जहमत भी नही उठाते।केवल मूकदर्शक बने रहते हैं।

इस प्रकार की लापरवाही से सड़क पर एक्सीडेंट होने की संभावना भी बनी रहती है।

Share this story