×

वाराणसी में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने गली में कर दी धान की रोपाई

वाराणसी में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने गली में कर दी धान की रोपाई

वाराणसी। प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त प्रदेश का का दम भरा जाता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस संसदीय क्षेत्र बनारस में ही इस दावे की पोल खुलती नजर आ रही है बीएचयू के हैदराबाद गेट से 1 किलोमीटर स्थित विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने आज धान रोपाई कर डाली। 

लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय विधायक और हाल ही में या इलाका नगर निगम में आया उसके कार्यालय पर भी हमने पत्र दिया लेकिन स्थिति जस की तस है इस मोहल्ले में जलजमाव की समस्या से आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं विधायक जी तो वोट लेने के बाद सुन ही नहीं रहे।

वाराणसी में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने गली में कर दी धान की रोपाई

लोगों ने कहा पिछले 2 वर्ष से वर्षा काल में सड़क पर 1 से 2 फीट ऊंचा पानी लगा हैं। इस पूरे इलाके में पढ़ने वाले कई छात्र-छात्राएं भी रहती हैं उनको भी आने में काफी समस्याएं होती हैं, वही जलजमाव की स्थिति के कारण बीमारियों का भी खतरा काफी ज्यादा है लोगों ने कहा कि समय डेंगू की बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है लेकिन नगर निगम द्वारा कोई छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।

धान रोपाई करते हुए लोगों ने जमकर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और मोदी सरकार के दावों को फेल बताया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां तमाम दावे भरे जाते हैं लेकिन यह दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं हमने कई जगहों पर शिकायत की लेकिन आज तक उसका समाधान नहीं हो पाया है।

वाराणसी में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों ने गली में कर दी धान की रोपाई

Share this story