×

वाराणसी में CMO के आदेश पर सीज हुआ यह हास्पिटल, महिला की मौत पर हुई बड़ी कार्रवाई

This hospital was seized on the orders of CMO in Varanasi, big action was taken on the death of the woman

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चोलापुर सीएमओ के आदेश पर निशांत हास्पिटल को सीज किया गया। डाक्टर आर बी सिंह यादव चोलापुर सीएमओ कार्यालय से अधिकारी मौजूद रहे।

निशांत हास्पिटल पर कागजात मांगने पर नहीं दिखाया गया ना ही कोई डॉक्टर मौजूद रहे ना ही कोई नर्स मौजूद रही। जब डॉक्टर आर बी सिंह अस्पताल के कर्मचारी देखें तो हास्पिटल से भाग गये। वहीं पर आर बी सिंह ने कहा कि यह हॉस्पिटल फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था। CMO आर बी सिंह ने कहा कि चौबेपुर थाना को सूचित कर दिया गया है, कि निशांत हास्पिटल पर कार्रवाई करें।

आर बी सिंह यादव ने कहा की क्षेत्र में चल रहे अन्य अस्पतालों की भी चेकिंग कि जायेगी, जितने भी हॉस्पिटल फर्जी तरीके से चल रहे हैं उन सभी पर कार्यवाही होगी।

आप को बता दें कि शनिवार को पूनम राजभर की डिलीवरी के बाद मौत हो गई थी, मीडिया ने खबर को प्रमुखता से छापा तब जा कर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई। रविवार को सुबह ग्यरह बजे निशांत हास्पिटल मुनारी बजार में स्थित है उसे सीज कर दिया गया। 

Share this story