×

BHU अस्पताल में नमाज पढ़ने का मामला हुआ गर्म, छात्रों ने कहा राज्य सरकार के नियमों का पालन हो

BHU अस्पताल में नमाज पढ़ने का मामला हुआ गर्म, छात्रों ने कहा राज्य सरकार के नियमों का पालन हो

लखनऊ के लुलु मॉल के बाद अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। छात्रों ने बताया कि एक व्यक्ति अस्पताल की जमीन पर चादर बिछाकर नमाज अदा कर रहा था।

वह शायद किसी मरीज को दिखाने के लिए अस्पताल में आया था।उधर, अस्पताल में नमाज की पढ़ने की फोटो सामने आने पर कई छात्रों ने विरोध किया। कहा कि ईश्वर को याद करना कहीं से गलत नहीं है। मगर, राज्य सरकार के लगाए गए प्रतिबंधों और नियमों का पालन होना चाहिए।

BHU के शोध छात्र छात्र पतंजलि पांडेय, अधोक्षज पांडेय, अक्षय तिवारी और शुभम मिश्र ने आज चीफ प्रॉक्टर से इस बात की शिकायत भी की। छात्रों ने कहा कि लुलु मॉल में खुलेआम नमाज पढ़ने की घटना के बाद अब BHU में इस तरह की गतिविधि हुई है।

अप्रैल, 2020 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि प्रदेश में पब्लिक प्लेस पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। इसके बाद से यह नियम काफी कड़ाई से लागू किया गया।

Share this story