×

वाराणसी में एलबम की शूटिंग करने गई युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट

वाराणसी में एलबम की शूटिंग करने गई युवती के साथ छेड़खानी व मारपीट

वाराणसी। गुरुवार को बीएचयू परिसर में स्थित कर्मनवीर बाबा मंदिर पर एलबम की शूटिंग करने के लिए पहुंची युवती (काजल त्रिपाठी) से दो मनचलों ने छेड़खानी व मारपीट की। युवती के साथ शूटिंग करने गए टीचर और छात्र ने बीचबचाव करने की कोशिश किया तो हमलावरों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट करते हुए उनका कैमरा और चश्मा तोड़ दिया। युवती के शोर मचाने पर दोनों भाग गए। शुक्रवार को पुलिस युवती की शिकायत पर वेद यादव और शिवम यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर के खिलाफ आईपीसी 354,354 क,427,323,504,506 दर्ज किया।

युवती मूल रूप से भलेहटा प्रभुपुर चहनिया चंदौली की रहने वाली हैं। नगवा गंगोत्री विहार में किराये पर कमरा लेकर रहती हैं। वह एलबम वीडियो बनाती है। एलबम वीडियो बनाने के लिए अपने टीचर अवनीश आर्या और छात्र आकाश राय के साथ हैदराबाद गेट के समीप स्थित कर्मनवीर बाबा मंदिर गई थी। जहां दो मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट किया।

गुरुवार को बीएचयू परिसर में स्थित कर्मनवीर बाबा मंदिर पर एलबम की शूटिंग करने के लिए पहुंची युवती (काजल त्रिपाठी) से दो मनचलों ने छेड़खानी व मारपीट की। युवती के साथ शूटिंग करने गए टीचर और छात्र ने बीचबचाव करने की कोशिश किया तो हमलावरों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट करते हुए उनका कैमरा और चश्मा तोड़ दिया। युवती के शोर मचाने पर दोनों भाग गए। शुक्रवार को पुलिस युवती की शिकायत पर वेद यादव और शिवम यादव निवासी सीरगोवर्धनपुर के खिलाफ आईपीसी 354,354 क,427,323,504,506 दर्ज किया।

युवती मूल रूप से भलेहटा प्रभुपुर चहनिया चंदौली की रहने वाली हैं। नगवा गंगोत्री विहार में किराये पर कमरा लेकर रहती हैं। वह एलबम वीडियो बनाती है। एलबम वीडियो बनाने के लिए अपने टीचर अवनीश आर्या और छात्र आकाश राय के साथ हैदराबाद गेट के समीप स्थित कर्मनवीर बाबा मंदिर गई थी। जहां दो मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट किया।

Share this story