थाना रोहनियां पुलिस टीम नें लगभग 13,00,000 रूपये कीमत की 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। दिनांक 13.09.2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनियाँ व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर एक वाहन टाटा ट्रक पर दो नम्बर BR 62 B 7280 व UP 92 T 5090 जो चण्डीगढ़ से अवैध नाज़ायज अंग्रेजी शराब लादकर बिहार जा रही है को पुलिस टीम द्वारा रामपुर लठिया चौराहे से अभियुक्त 1. चालक रमेश कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी न्यूरामपुरा कालोनी काबड़ी रोड थाना मॉडलटाउन जनपद पानीपत हरियाणा उम्र 34 वर्ष व 2. अर्जुन सिंह पुत्र बनारसी लाल निवासी गाँधीनगर नरवाना डाँडी वार्ड नं0 15 नई बस्ती थाना शीटी जनपद हरियाणा उम्र 29 वर्ष को वाहन व अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0323/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि टाटा ट्रक में अंग्रेजी शराब लदी है जिसे चण्डीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था । बिहार में शराब प्रतिबन्धित है इसलिए अच्छे दाम में बिकती है और काफी मुनाफा हो जाता है तथा गाड़ी के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है कि साहब ट्रक का असली नम्बर UP92 T 5090 है । मैने असली न0 प्लेट को खोलकर अपने ड्राइवर सीट के पीछे रखा है आगे का नम्बर प्लेट बदल कर BR 62 B 7280 लगा दिया था ताकि ट्रक में लदे अवैध शराब को बिहार ले जाने में आसानी रहें । अधिक पैसा कमाने की लालच में शराब बिहार लेकर जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1 - रमेश कुमार पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी न्यूरामपुरा कालोनी काबड़ी रोड थाना माडलटउन जनपद पानीपथ हरियाणा उम्र 34 वर्ष ।
2 - अर्जुन सिंह पुत्र बनारसी लाल निवासी गाँधीनगर नरवाना डाँडी वार्ड नं0 15 नई बस्ती थाना शीटी जनपद हरियाणा उम्र 29 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1 – अवैध अंग्रेजी शराब 180 पेटी, कुल 1603.8 लीटर (कीमत लगभग 13 लाख)।
2 – एक अदद ट्रक – कीमत लगभग 20 लाख (UP 92 T 5090)।
कुल अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रुपये
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 धीरेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी अखरी, उ0नि0 गिरजा शकंर, का0 अरूण मिश्रा, का0 आशीष मिश्रा थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।